मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सावित्री बाई फूले की जयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर का अवलोकन किया- 03/01/2013 Program Photo


जयपुर, 03 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने गुरूवार को श्रीमती सावित्री बाई फूले की जयंती पर महात्मा ज्योतिबा फूले राष्ट्रीय संस्थान द्वारा यहां विद्याधर नगर में आयोजित रतदान शिविर का अवलोकन किया। श्री गहलोत ने सावित्री बाई फूले की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।

मुख्यमंत्री ने रतदान कर रहे युवाओं के जज्बे की सराहना की एवं उनकी हौसला अफ़जाई की। उन्होंने संस्थान के प्रयासों की भी सराहना की। संस्थान के अध्यक्ष श्री मांगीलाल पवार ने बताया कि प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इस बार इसमें 200 यूनिट रक्त संकलित करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस अवसर पर तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री श्री रामकिशोर सैनी, डांग क्षेत्र विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सत्यनारायण सिंह, राजस्थान हिन्दी ग्रंथ अकादमी के अध्यक्ष श्री आर. डी. सैनी, वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के पूर्व कुलपति श्री घनश्याम देवड़ा, विधायक भगवान सहाय सैनी एवं अन्य उपस्थित थे।




Source of Information