157 सैनी प्रतिभाएं सम्मानित भास्कर न्यूज-!-मालपुरा - 30/12/2012


157 सैनी प्रतिभाएं सम्मानित भास्कर न्यूज-!-मालपुरा सैनी बाल नवयुवक मंडल एवं सैनी समाज मालपुरा के तत्वावधान में रविवार को आयोजित जिला स्तरीय पंचम प्रतिभा सम्मान समारोह में सैनी समाज की 157 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। पुरानी तहसील स्थित मालियों की बगीची परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी ग्रंथ अकादमी जयपुर के निदेशक आर.डी. सैनी ने की। समारोह में जिलेभर से एकत्रित सैनी समाज की प्रतिभाओं में कक्षा दस में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 30, कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले 69 छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। समारोह में स्नातक व स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर समाज के 12 छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने वाले 20 एवं खेलकूद में अव्वल रहे 8 खिलाडिय़ों के अलावा सरकारी सेवा में चयन होने पर समाज की ओर से 18 युवाओं को सम्मानित किया गया। प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित सैनी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विधायक प्रभुलाल सैनी ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा जरूरी है। शिक्षा के बिना कोई भी समाज विकास नहीं कर सकता । अध्यक्षता कर रहे आर डी सैनी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में देश व समाज के विकास पर चर्चा की। इस अवसर पर समाज के ओमप्रकाश राजोरिया प्रदेश कांग्रेस सचिव, मुकेश चौहान जयपुर, सुरेश अजमेरा जयपुर, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शिवचरण सैनी , जिला परिषद सदस्य नंद किशोर सैनी एडवोकेट, भागचंद सैनी एडवोकेट, पुरुषोत्तम सैनी एडवोकेट पार्षद,सीताराम कटारा जिलाध्यक्ष माली समाज टोंक, कल्याण मल सैनी पार्षद, रामप्रसाद सैनी , कन्हैयालाल सैनी एडवोकेट, शीला सैनी पूर्व पार्षद जयपुर, चंद्रकांता सैनी जयपुर, कुंजबिहारी सैनी जयपुर, बाबूलाल सैनी जयपुर, भुवनेश सैनी समाजसेवी, ग्यारसी लाल सैनी समाज सेवी मालपुरा सहित अन्य समाज प्रमुख समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सैनी बाल नवयुवक मंडल मालपुरा के अध्यक्ष श्योराज सैनी , सचिव राजेश सैनी, कोषाध्यक्ष भंवर लाल सैनी व रामावतार सैनी, प्रेमचंद , प्यारेलाल सैनी सहित अन्य पदाधिकारियों व माली समाज के प्रबुद्ध लोगों ने अतिथियों का साफा पहना कर स्वागत किया।



Source of Information