सैनी समाज ने देश के उत्थान में बड़ी भूमिका निभाई : मुलाना


हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फूलचंद मुलाना ने कहा कि सैनी समाज एक मेहनतकश समाज है और इस कौम ने देश और समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। श्री मुलाना आज सैनी भवन अम्बाला शहर परिसर में ओम प्रकाश सैनी द्वारा आयोजित अखिल भारतीय सैनी सेवा समाज के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सम्बोधित कर रहे थे। श्री मुलाना ने कहा कि जीवन में अधिकार हासिल करने के लिए किसी भी कौम अथवा वर्ग के लोगों को शिक्षित होने के साथ-साथ संगठित होने की आवश्यकता है। संगठन के बल पर ही अधिकार हासिल किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को देशहित को प्राथमिकता देनी चाहिए क्योंकि देश की उन्नति और उत्थान से ही नागरिकों का उत्थान सम्भव है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सभी वर्गों के हितों को प्राथमिकता दी है। कांग्रेस ने जाति, समुदाय, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर मूल्यों की राजनीति को अपनाया है और देश की आजादी से लेकर वर्तमान विकास की बुलंदियों तक का सफर देश ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में ही तय किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को राजनैतिक रूप से जागरूक होकर अपने-पराय की पहचान करनी चाहिए और चुनाव के समय ऐसे राजनैतिक दलों का सहयोग करना चाहिए, जो व्यक्तिगत हित की बजाए जनहित को प्राथमिकता देते हैं। अखिल भारतीय सैनी सेवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्द्र राज सिंह सैनी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले ने सैनी समाज का मार्गदर्शन करके उन्हें मेहनत करने और आगे बढऩे का रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि समाज के उत्थान के साथ-साथ ज्योति बा फुले शिक्षा के सबसे बड़े पक्षधर थे और उन्होंने महिला शिक्षा पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि इस समाज ने मेहनत के बल पर कृषि, तकनीक, शिक्षा, सेना, राजनीति, समाज सेवा सहित जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। कार्यक्रम के आयोजक और अखिल भारतीय सैनी सेवा समाज के महासचिव तथा हरियाणा के अध्यक्ष ओम प्रकाश सैनी ने कहा कि उन्होंने संगठन के माध्यम से समाज में व्याप्त कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा, महिला उत्पीडऩ, नशा, बाल विवाह व अन्य बुराईयों के विरूद्ध लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया है और इसके लिए देश और प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम को रादौर के विधायक डा. बिशन लाल सैनी, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य अशोक जैन, पूर्व सांसद कमल चौधरी, अमन कुमार नागरा, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेन्द्र सैनी, रमेश सैनी, सैनी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नैब सिंह सैनी, वर्तमान अध्यक्ष ठाकुर सिंह, कांग्रेस नेता अरूण गर्ग, परमिन्द्र बबला व नरेश सहगल भी मौजूद थे।



Source of Information