महात्मॉ ज्योतिबा फुले मल्टीस्पेषियिलिटी अस्पताल, चौमूं, का उद्घाटन Program Photo


महात्मॉ ज्योतिबा फुले विधापीठ समिति,चौमूं 20 सालों से विभिन्न प्रकार वेटेनरी, आयुर्वेद,नर्सिंग,बी.एड कॉलेजों का संचालन कर रही है। श्ग्रामीण जनसेवा ही राष्ट सेवाश् को अपना उदेष्य मानते हुए महात्मॉ ज्योतिबा फुले को समर्पित एम जे एफ मल्टीस्पेषियिलिटी अस्पताल के नाम से चौमूं में 150 बेडेड अस्पताल षुशरम्श् किया गया जिसका उद्घाटन माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ राज्य मंञी डॉ राजकुमार शर्मा के द्वारा 12.12.12 को किया गया। इस उद्घाटन समारोह के विषिष्ट अतिथि श्री प्रभुलाल सैनीए पूर्व कृषि मंत्रीएमाननीय भगवान सहाय सैनी विधायक चौमूं, यह समारोह त्रिवेणी धाम के सानेध्य में सम्पन्न हूआ। इस अस्पताल में 24 घंटे आपाताकालीन संेवाएए आपरेषन थियेटर, ICU, NICU कॉटेज वार्डए मेलवार्डए ऑयुर्वेदिक, लेवर रूम, फिजिओथेरेपी, फिमेल वार्ड व प्रसूति सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। इस अस्पताल के षुरू होने से लोगों को रिहायषी दर पर इलाज मिल सकेगा। वर्तमान में फिजीषियन, षिषु एवं बाल रोग, स्त्री रोग, सर्जन, अनेस्थिषियन, नाक,कान,गला,ऑंख व हड्रडी रोग, विषषज्ञों की नियमित संेवाए दी जा रही हैं। इसके साथ ही फिजिओथेरेपी, ऑयुर्वेदिक, की विधियों से उनके अलग-अलग रोगों के विषषज्ञों की संेवाएं प्रतिदिन दी जा रही हैं। अस्पताल में एटोमेटिक लेबोरेटरी,डिजीटल सोनोग्राफी इत्यादि सुविधायें उपलब्ध हैं। मल्टीस्पेषियिलिटी अस्पताल को इसकी सुविधाओं एवं सेवाओं को देखते हुए सरकार एवं उसके विश्न्नि उपक्रमों द्वारा उनके कर्मचारियों का कैषलेस उपचार की सुविधा दी जा रही है तथा राष्टीय स्वास्थ्य बीमा योजना, जननी सुरक्षा योजना,नसबन्दी आपरेषन,कॉपर-टी, इत्यादि के लिए राज्य सरकार ने अपनी योजनाओं के तहत निषुल्क उपचार की मान्यता दे रखी है। आप सभी लोगों से निवेदन है कि अस्पताल की सुविधाओं का अधिक से अधिक लाश् उठायें व इसकी प्रगति में अपना देवें।



Source of Information