सैनी समाज कल्याण संस्था, अजमेर का चतुर्थ वार्षिक उत्सव सम्पन्न Program Photo


जोधपुर व जयपुर के समाज बन्धुओं ने सराहा संस्था का कामकाज अजमेर में माली समाज के जरूरतमंद बुजुर्गो, विधवाओं, विकलांगों व बिमार समाज बन्धुओं की मदद व कल्याण के क्षैत्र में कार्यरत सैनी समाज कल्याण संस्था का चतुर्थ वार्षिक उत्सव दिनांक 27-1-2013 को राधारानी गार्डन, गुलाबबाड़ी में सम्पन्न हुआ । श्री देवीचन्द जी देवड़ा अध्यक्ष माली संस्थान जोधपुर इस समारोह के मुख्य अतिथि थे तथा श्री सुनिल जी परिहार पूर्व अध्यक्ष माली संस्थान जोधपुर ने अध्यक्षता की । समारोह में श्री रमेश चन्द जी सांखला, श्री बजरंग सिंह जी भाटी जोधपुर, श्री मंगल चन्द जी सैनी तहसीलदार, श्री मुकेशचन्द जी सैनी, जयपरु श्री योगेश जी गहलोत, श्री प्रेमराज जी सोलंकी विशिष्ट अतिथि के रूप् में मंचासीन थे । इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें जयपुर व जोधपुर से कुछ विशिष्ट अतिथिगण पधारे थे । जिनके मुख्य आतिथ्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । इनके द्वारा जोधपुर व जयपुर में माली समाज के युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की व बैंक परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराने के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों का संचालन किया जा रहा है तथा अब तक हजारों की संख्या में समाज के युवा वर्ग को इनके द्वारा प्रशिक्षित किया गया है जोकि विभिन्न बैंकों, एलआईसी, रेल्वे व अन्य प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत है । उक्त अतिथिगणों ने संस्था के सेवा कार्यो को नजदीक से देखा व अपने संबोधन में इन कार्यो की जमकर तारीफ की व स्वयं अपने जोधपुर व जयपुर शहरों में भी अजमेर की संस्था की तर्ज पर ऐसे समाजहित के कार्य शुरू करने की इच्छा जाहिर की गई । अजमेर समाज के युवा वर्ग को जोधपुर व जयपुर शहर के प्रतियोगी परीक्षा संस्थानों से अधिकाधिक लाभ उठाने का आव्हान इनके द्वारा किया गया है । इस कार्यक्रम में संस्था से सहायता प्राप्त मासिक पेंशनरों को मासिक पेंशन का वितरण किया गया जिन विधवा महिलाओं की उनके रेलकर्मी पिता की मृत्युपरांत रेल्वे से परिवार पेंशन शुरू कराई गई तथा लाखों रूप्ये एरियर के दिलाये उनका परिचय कराया गया एवं संस्था के सम्मानित सहयोगकर्ताओं का सम्मान मंचासीन अतिथिगणों द्वारा किया गया । संस्था द्वारा किये गये सेवा कार्यो का संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार है:- 1- केन्द्र, रेल्वे व राज्य सरकार के नियमानुसार कर्मचारी की मृत्युपरांत उसकी विधवा/तलाकशुदा व अविवाहित पुत्रियों को उनके स्वर्गीय पिता की परिवार पेंशन मिलेगी बशर्ते उन पुत्रियों की मासिक आय स्वयं की 6000/- रूपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए । तथा वह विधवा/तलाकशुदा अविवाहित पुत्री की आयु कुछ भी रहती हो तथा उनके पुत्र कितने भी बड़े हों तथा कितना भी कमाते हों ऐसी कोई शर्त नहीं है । संस्था ने ऐसे 100 आवेदन कराये । ऐसी बुजुर्ग महिलाओं की - 2 - न्यूनतम 6020/- रूपये प्रतिमाह पेंशन शुरू कराई जो प्याउ पर पानी पिलाती हैं, हलवाईयों के साथ पूडी बेलती हैं, झाडू-पोंछा करती हैं व सड़क पर बैठकर फूलमाला बेचकर अपना गुजारा करने वाली विधवाओं की परिवार पेंशन शुरू कराई तथा 4-4 लाख रूप्ये एरियर के भी दिलवाये । अधिक जानकारी के लिए संस्था सचिव श्री मोतीसिंह सैनी मो0 नं0 9460546995 पर सम्पर्क कर सकते हैं । 2- राज्य सरकार की कल्याणकारी योजना विधवा/विकलांग/वृद्धावस्था व परित्यक्ता पेंशन के 150 आवेदन करवाये गये । 3- जिन विधवा महिलाओं के 18 वर्ष से छोटे बच्चे हैं उनके पालनहार योजना के 30 आवेदन कराकर 675/- रूप्ये प्रतिमाह शुरू कराये । 4- बी.पी.एल. परिवार के मुखिया की मृत्यु होने पर पन्नाधाय योजना के अन्तर्गत एलआईसी की ओर से 30,000/- रूप्ये की मदद मिलती है । संस्था ने 5 विधवाओं को सहायता दिलाई । 5- जरूरतमंद बीमारों एवं दुर्घटनाग्रस्त समाज बन्धुओं को 15 यूनिट ब्ल्ड उपलब्ध कराया गया । 6- संस्था के प्रयासों से 5 व्यक्तियों की मृत्युपरांत नेत्रदान कराके 10 दृष्टिहीन व्यक्तियों को ऑंखों की रोशनी दिलाने का अनूठा कार्य किया गया । 7- समाज के छात्रों को स्कूल, कॉलेज व इंजीनियरिंग की एकेडमिक पुस्तकें उपलब्ध कराने व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को प्रतियोगी पुस्तकें निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए व समाज के शैक्षणिक विकास के उद्धेश्य से संस्था द्वारा वर्ष 2012 में कु0 सुनीता मारोठिया स्मृति पुस्तकालय की स्थापना की गई है, जिनसे 3 युवाओं का सरकारी सेवा में चयन हो चुका है । 8- समाज के छात्र-छात्राओं को कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु निःशुल्क कम्प्यूटर सेन्टर की स्थापना संस्था द्वारा वर्ष 2012 में की गई है, जिसमें कुल 70 छात्र-छात्राएॅं कम्प्यूटर बेसिक की टेªनिंग प्राप्त कर चुके हैं । 9- समाज की 11 छात्राओं को 11000/- रूप्ये की वार्षिक छात्रवृत्ति अध्ययन हेतु उपलब्ध कराई गई। 10- होली व दीपावली के त्यौहारों पर संस्था पेंशनरों को 1-1 किलो मिठाई का वितरण किया गया । उपरोक्त सभी सेवाकार्य संस्था के निःस्वार्थ सेवाभावी समर्पित कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाता है, जिनका समाज सेवा करना ही एकमात्र उद्धेश्य है । अन्त में संस्था के अध्यक्ष श्री कंवरलाल जी सोलंकी ने सभी का इस उत्सव में पधारने पर धन्यवाद ज्ञापित किया । समारोह का मंच संचालन श्री दिलीप चौहान ने किया । अजमेर से लक्ष्मीनारायण सिंगोदिया की रिपोर्ट ---------------



Source of Information