गहलोत को बधाई देने वालों का ताता लगा आधा दर्जन रक्तदान शिविरों में 700 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया Program Photo


जयपुर 03 मई। पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के 64वें जन्मदिवस पर आज बधाई देने वाले कांग्रेस जनों एवं शुभचितंकों का उनके आवास पर तांता सा लग गया। श्री गहलोत यूं तो अपना जन्मदिन नहीं मनाते, लेकिन उनके आवास पर बधाई देने वाले मित्रों, शुभचिंतकों एवं कांग्रेसजनों की बधाई स्वीकार करते है। इस अवसर पर शहर में आज आधा दर्जन स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया, जहां 700 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान महादान में भाग लिया। श्री गहलोत को बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व विधायक, बोर्ड निगम एवं आयोगों के अध्यक्ष आदि सहित सेंकडों लोग शामिल थे। प्रातः 09.00 बजे से यह सिलसिला शुरू हुआ जो लगभग 12.00 बजे तक चला। श्री गहलोत बाद में रक्तदान शिविरों को देखने के लिये निकल पड़ें। उन्होंने सवाई मानसिंह अस्पताल के ऑडिटोरियम में राजस्थान नर्सेस एसोसियेशन के श्री शशिकांत शर्मा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का मुआयना किया और रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की। इस अवसर पर स्वास्थ्य के अधिकार को मौलिक अधिकारों में शामिल किये जाने के विषय पर आयोजित संगौष्ठि में श्री गहलोत ने कहा कि यह अधिकार दिये जाने की बात देश में एक बड़ी बात होगी। पैसे वाले लोग तो प्राइवेट अस्पतालों में जाकर इलाज करवा लेते है मगर गरीब मध्यम वर्ग के लोगों को इलाज में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए ही, मैनें निःशुल्क चिकित्सा के साथ निःशुल्क जांच और डायलेसिस तक निःशुल्क कर दिया। यह योजना कामयाब रही और देश व प्रदेश ही नहीं विश्व में इस योजना ने नाम कमाया। विश्व स्वास्थ्य संगठन के लोग यहां इस योजना का अध्य्यन करने के लिये यहां आये और गुजरात तथा आंध्रप्रदेश राज्यों की टीमें भी इसका अध्य्यन करने आई। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार अगर बनती तो हम सिटी स्कैन और एम.आर.आई भी फ्री करते। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार ने ऐसा माहौल बनाया कि वह इन योजनाओं को बंद कर देगी। मगर हाकम बदलता है, हुकम नहीं बदलता। मैं कहना चाहूंगा कि राज्य सरकार इन योजनाओं में कोई कमी हो तो उसे दूर करें। हमने गरीबों को 500रूपये की पेंशन दी थी यह सरकार उसे बढ़ाकर 1000 रूपये कर दे। आज की इस संगोष्ठी से एक संदेशन जायेंगा और राज्य सरकार की भी सरकारत्मक सोच बनेगी। हम चाहते है कि राजस्थान में और ज्यादा निवेश आये। हमने बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और सड़कों की जितनी योजनायें लागू की, सरकार उन्हें आगे बढ़ायें। श्री गहलोत ने कहा कि मैंने कभी जन्मदिन मनाया नहीं लेकिन यह देखकर कि रक्तदान जैसे महादान से कितने ही लोगों की जिंदगी बचती है, और लोंगो का भला होता है इसलिये यह देखकर मैं यहां आया हूं। उन्होंने शेष रक्तदान शिविरों को भी देखा। श्री गहलोत को जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनायें देने वालों को सिलसिला सायंकाल भी जारी रहा। इसके पश्चात् वे रेल मार्ग द्वारा इलाहबाद के लिये प्रस्थान कर गये।



Source of Information