मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए युवा पीढ़ी महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन से प्रेरणा ले -मुख्यमंत्री Program Video


मुख्यमंत्री ने महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए

युवा पीढ़ी महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन से प्रेरणा ले

-मुख्यमंत्री

जयपुर, 28 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने महान् समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की पुण्यतिथि पर बुधवार को यहां सहकार सर्किल स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर श्री गहलोत ने युवा पीढ़ी से महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को आत्मसात् करने एवं उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा फुले देश के ऐसे महापुरूष एवं समाज सुधारक थे जिन्होंने समतामूलक समाज की स्थापना, स्त्री शिक्षा तथा छूआछूत की समाप्ति के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।

इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह, डांग क्षेत्र विकास बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सिंह एवं महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री मांगीलाल पंवार ने भी महात्मा ज्योतिबा फुले की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

---




Source of Information