महात्मा फुले सामाजिक शिक्षण संस्थान , नई दिल्ली
Central Delhi , Delhi , India
शिक्षाः- समाज के 10,000 विद्यार्थियों को कक्षा 6 से प्रवेश देकर प्रतिवर्ष इसी अनुक्रम में एक लाख विद्यार्थियों को सीबीएसई पाठ्यक्रम अनुरूप गुरूकुल में फुले आदर्शों से उच्चशिक्षा तक छात्रावास सहित शिक्षित करना। कोचिंगः- 10,000 विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा जैसे पब्लिक सर्विस कमीशन, बैंकिग, बीमा, रेल, सार्वजनिक क्षेत्र, देश विदेश में सेवा, प्रशिक्षण एवं रोजगार हेतु कोचिंग की व्यवस्था गुरूकुल में करना। महात्मा फुले गुरूकुल बनाना । एक ही कैम्पस के गुरूकुल में विद्यालय, महाविद्यालय, प्रशिक्षण, शोध-अनुसंधान, वाचनालय, प्रयोगशाला, अलग-अलग छात्रावास, भोजनशालाए, तरणताल, स्टॉफ आवास परिसर, मनोरंजन व सांस्कृतिक स्थल, क्रीड़ा स्थल, कान्फ्रेंस हॉल, गार्डन, अतिथिगृह, चिकित्सालय, आदि का निर्माण। महाविद्यालय एवं व्यावसायिक, तकनीकी शिक्षण संस्थान बनाना। कृषि महाविद्यालय बनाना। 100 एकड़ का डेयरी प्लांट एक ही कैम्पस में लगाकर 15,000 गाय-भैंस की गौशाला बनाना। 100 एकड़ का बागवानी फार्म बनाना। प्रारंभिक रूप से संस्था के एक लाख आजीवन सदस्य बनाना। नियमित पत्र-पत्रिकायें प्रकाशित करना।
First  Prev  Next  Last