Personal Details of महात्मा फूले शिक्षा समिति, जयपुर
ID No.:
9455
Name:
महात्मा फूले शिक्षा समिति, जयपुर
AddressFull:
73, कटेवा नगर, गोपी टावर, गुर्जर की थड़ी, न्यू सांगानेर रोड़ जयपुर
Country :
India
State :
Rajasthan
District :
Jaipur
PhoneNo:
MobileNo:
Email:
Organization:
Designation:
Remarks:
जयपुर में शिक्षा समिति द्वारा समाज के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं को छात्रवृति देने का कार्य वर्ष 2005 से किया जा रहा है तथा समिति की छात्र कृति से समाज के अनेक प्रतिभावान छात्र छात्राएँ डाक्टर, इंजिनियर तथा अन्य राजकीय सेवाओं में पद गहन कर चुके हैं। समिति द्वारा बैक तथा अन्य प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी हेतु कक्षाओं का प्रारम्भ दिनांक 16.03.2010 को श्री किशोर सिंह गहलोत संरक्षक की अध्यक्षता एवं श्री श्रीकृष्ण सैनी संरक्षक, श्री प्रकाश सैनी महामंत्री, श्री रमेश साँखला संयुक्त सचिव, श्री सुनील गहलोत महाप्रबन्धक राज बैंक 9314879695, श्री जुगल किशोर सैनी कोषध्यक्ष, शान्तिकुमार सैनी सहकोषाध्यक्ष तथा अन्य पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में किया गया। छात्र छात्राओं की संख्या बढ़ने पर उक्त कक्षाएँ अक्टूबर 2011 से गुजर की थड़ी के पास 73, गोपी टावर, कटेवा नगर के प्रथम मंजिल पर किराये के भवन में संचालित की जा रही है जिसके लिए समिति द्वारा प्रतिमाह 25,000 का किराएँ का भुगतान किया जाता है। उक्त परीक्षा हेतु अभियर्थियों को प्रशिक्षण केन्द्र पर वरिष्ठ अनुभवी प्राध्यापकों द्वारा अंग्रेजी, गणित, तर्कशक्ति, कम्प्यूटर, मार्केटिंग एवं सामान्य ज्ञान विषयों का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। जयपुर जिले से बाहर के प्रतिभावान छात्रों को जयपुर में प्राथमिकता के आधार पर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। प्रशिक्षण केन्द्र पर 20 कम्प्यूटरों की अत्याधुनिक लेब भी उपलब्ध है जिस पर छात्र छात्राओं को ऑन लाईन परीक्षा का प्रशिक्षण दिया जाता है। अधिक जानकारी हेतु श्रीकृष्ण सैनी, (मो.) 9414241042, श्री ओमप्रकाश राजोरिया (मो.) 9251301342, श्री रमेश साँखला मो. 9413344335, श्री प्रकाश सैनी फोन: 0141 - 2744301 (ऑफिस) 0141-2322487 (निवास) श्री अशोक सैनी मो. 9414047907, श्री सीताराम सैनी मो. 9414770758, शान्तिकुमार सैनी मो. 9828135108, श्री नन्दकिशोर सैनी 9414323917, श्री हरिराम करोरा से सम्पर्क कर सकते है।
Website / Facebook URL:
ImagefileName:
Category :
Social Organization
Sub Category :
Organizations
Category II :
N.A.
Sub Category II :
N.A.