दिनांक 3 जनवरी 2015 को सैनी समाज सेवा एवं शिक्षण संस्थान, टोंक फाटक, जयपुर, समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं समाज के अतिविशिष्ट बन्धुओं का सम्मान समारोह, नववर्ष मिलन एवं पोष बडा कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही हैं।


भाईयों, युवा साथियों एवं अन्य समस्त बन्धुओं, दिनांक 3 जनवरी 2015 को आपकी अपनी संस्था सैनी समाज सेवा एवं शिक्षण संस्थान, टोंक फाटक, जयपुर, समस्त नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों एवं समाज के अतिविशिष्ट बन्धुओं का सम्मान समारोह, नववर्ष मिलन एवं पोष बडा कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही हैं। आपसे अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में आवश्यक रूप से पधारे ओर समाज के लोगों का मनोबल बढ़ाकर सभी को अनुग्रहित करें। कृपया सम्मान हेतु योग्य बन्धुओं का नाम भी संस्था को भेजने की कृपा करें। कार्यक्रम स्थल - गंगौत्री गाडर्न गोपालपुरा बाईपास, जयपुर। ................ सादर सहित, सुरेश सैनी, ससचिव & ग्रुप एडमिन-सैनी ब्रदर्स।



More Details